आक्रोषित बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद में फूंका का खानपुर विधायक उमेश कुमार का पुतला
आज रुद्रपुर प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा खानपुर के विधायक उमेश कुमार का पुतला फूंका गया । जैसा कि सभी को ज्ञात है कि एक पिकअप गाड़ी जिसमें 7 कुंतल गाय का मांस लदा हुआ था जिसे लेकर गौ तस्कर भाग रहे थे सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका गया किंतु खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा गौ तस्कर कसाइयों को बचाने के उद्देश्य से पिकअप वाहन में आग लगा दी गई और मांस को नष्ट करने का प्रयास किया गया। जिसका वहां उपस्थित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया किंतु विधायक उमेश कुमार द्वारा गलत सूचना देने पर प्रशासन द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। बाद में स्थिति पता चलने पर उक्त विधायक उमेश कुमार के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने साजिश के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया इसी बाबत आज रुद्रपुर में बालाजी मंदिर के सामने जिहादी मानसिकता वाले खानपुर विधायक उमेश कुमार का पुतला दहन किया गया ।
पुतला दहन कार्यक्रम में निम्न लोगों उपस्थित थे।
राजेंद्र सिंह मेहरा जिला मंत्री
रमेश सिंह बिष्ट जिला सहसंयोजक बजरंग दल
वीरेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद
पीयूष जी विभाग मंत्री
जोगेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष
हरीश यादव जिला सह प्रमुख
प्रिंस कोहली
गौरव मिश्रा
अभिषेक शर्मा
सचिन शर्मा
मनीष कश्यप
चंद्रपाल
सनी मौर्य
पिंकू मौर्या
पुष्पेंद्र मौर्य
शिवम मौर्य
पूजा लटवाल जी
कल्पना सक्सेना अर्चना सिंह बिदुलता गुप्ता
सचिन मलिक
विशाल कोहली
अलका अरोरा
सुदेव दास गुप्ता
संजय कोली
आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।






