*विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी मे जिला पंचायत कार्यालय पर ममता बजाज पत्नी राजेश बजाज व हरनीत कौर पत्नी गुरबाज सिंह ने लिया नाम वापसी, करेंगे भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास के पक्ष मे प्रचार* 

Spread the love

*विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी मे जिला पंचायत कार्यालय पर ममता बजाज पत्नी राजेश बजाज व हरनीत कौर पत्नी गुरबाज सिंह ने लिया नाम वापसी, करेंगे भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास के पक्ष मे प्रचार*

 

रुद्रपुर। पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच आज जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी मे खानपुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पद सीट पर ममता बजाज पत्नी राजेश बजाज, हरनीत कौर पत्नी गुरबाज सिंह ने अपना नाम वापसी लिया ओर चुनावी मैदान से हटने हुऐ खानपुर पूर्व सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास पत्नी जगदीश विश्वास को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।

 

इस दौरान नाम वापसी के बाद जिला पंचायत कार्यालय के बाहर विधायक शिव अरोरा ने राजेश बजाज व गुरबाज सिंह खानपुर पूर्व सीट पर भाजपा समार्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास को मजबूत करने की दिशा मे इनके निर्णय को सहासिक बताते हुऐ उनका स्वागत किया। तो राजेश बजाज, गुरबाज सिंह ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को चुनाव जीतवाने के लिये पूर्ण समर्पित भाव से चुनाव मैदान मे अमिता विश्वास के पक्ष मे प्रचार करने की बात कही।

विधायक अरोरा बोले निश्चित रूप से राजेश बजाज व गुरबाज सिंह के समर्थन मे आने के बाद से अमिता विश्वास को मजबूती मिलेगी ओर यह सीट पहले से भी बड़े अंतर से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास को जीत मिलेगी।

विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से राजेश बजाज व गुरबाज सिंह ने बढ़ा दिल दिखा कर नाम वापसी लिया है वह अश्वस्त करते है उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर चलेंगे व विकास कार्यों मे कोई कमी नही आने दे जायेगी ओर पंचायत की सरकार मे भाजपा का परचम लहराएगी।

इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारंग, राजेश बजाज, गुरबाज सिंह,मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, मनीष छाबड़ा, प्रताप सिंह, मयंक कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *