*प्रभु श्रीराम पूरी दुनिया के लिए आदर्श  –  चुघ*

Spread the love

*प्रभु श्रीराम पूरी दुनिया के लिए आदर्श  –  चुघ*

रुद्रपुर – प्रभु श्री राम पूरी दुनिया के लिए आदर्श हैं। प्रभु श्री राम की भक्ति और उनके बताए गए आदर्शों को आत्मसात कर हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने बीती रात श्री श्री शिव मंदिर 84 घंटा कमेटी के तत्वाधान में रमपुरा में हो रही रामलीला का शुभारंभ करने के दौरान कही। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला मंचन के अध्यक्षता हरीश भट्ट ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में मनदीप वर्मा और रोहित गुंबर उपस्थित रहे। बीती रात मंचन के दौरान लक्ष्मण मूर्छित और हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाना दिखाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय योगी सेना और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने श्री चुघ अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में रामलीलाओं का मंचन किया जाता है ताकि आज की युवा पीढ़ी अपने धर्म और संस्कार के प्रति जागृत हो। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष वनवास झेला और कई कठिनाइयों का सामना किया तथा धर्म और मानवता की रक्षा के लिए रावण कुल का अंत किया। श्री चुघ ने कहा की प्रभु श्री राम सभी के आराध्य हैं और उनकी आराधना करने से ही मनुष्य के जीवन का उत्थान होता है। उन्होंने रामलीला मंचन के लिए सभी पदाधिकारियों और कलाकारों का आभार जताया। इस दौरान राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ए पी भारद्वाज, महंत नरेश चंद्र शर्मा, संजय चौधरी ,हरिओम ,चंद्रपाल कोली, सुरेश चंद्र शर्मा ,संजीव गुप्ता, प्रेमपाल गंगवार, छत्रपाल गंगवार, राम अवतार शर्मा ,रविंद्र यादव, शोभा सक्सेना, आरती, गिरिजा देवी ,श्याम काली, कल्लू राम कोली ,याद राम कोली ,धर्म सिंह कोली, वासुदेव भगत, भगवान दास ,लालमन कोली, कृष्ण कोली ,राहुल ,चंद्रपाल, विनोद ,महेश ,जुगल किशोर, राकेश ,अमलेश ,धर्मेंद्र ,पातीराम, पप्पू कोली ,मुन्नालाल, राजकुमार, राम बहादुर ,दिनेश, आशीष श्रीवास्तव ,राहुल आर्य, रोशन लाल, दिनेश आदि मौजूद थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *