यूएसएन टैक्सी वेलफेयर संगठन ने किया प्रदर्शन        

Spread the love

यूएसएन टैक्सी वेलफेयर संगठन ने किया प्रदर्शन

 

रुद्रपुर – निजी टैक्सी चालकों की मनमानी, अराजकता, धमकियां और अवैध वसूली पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उधम सिंह नगर टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन में आरटीओ कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरटीओ को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि शहर में बाहरी असामाजिक तत्व निजी टैक्सी संचालित कर रहे हैं और उसकी आड़ में राजस्व का नुकसान कर रहे हैं, साथ ही वह आए दिन हमारे संगठन के पदाधिकारी को धमकी दे रहे हैं और अवैध वसूली की मांग कर रहे हैं ।उनका कहना था कि इनमें से कई लोग बाहरी क्षेत्र के हैं इन पर मुकदमे दर्ज हैं ।ऐसे में वह शहर का माहौल खराब कर रहे हैं जिससे कभी भी कोई घटना हो सकती है। उन्होंने कहा की निजी टैक्सी चालकों की मनमानी के चलते वह भयभीत है क्योंकि वह टैक्सी की आड़ में अनैतिक कार्य को भी बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन करने वालों में संगठन के अध्यक्ष विजय कोहली ,उपाध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव धर्मेंद्र सिंह ,अमित मल्होत्रा, सुनील कुमार, निक्कू, जगप्रीत सिंह, अवतार सिंह, रिंकू बाबा, लवेश कुमार ,गौरव शर्मा, बनवारी लाल ,संजू ,आशीष शर्मा, अजय सिंह ,जावेद अली शामिल थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *