देवभूमि उत्तराखंड राज्य में किसी दशा में मुल्लावादी प्रवृति को पनपने नही दिया जायेगा – पुष्कर सिंह धामी
बोले: भाजपा सरकार द्वारा उठाए जा रहे सख्त कदमों से कांग्रेस हो रही परेशान
भीमताल । विधानसभा क्षेत्रा भीमताल में करोड़ो रूपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी ने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य में किसी दशा में मुल्लावादी प्रवृति को पनपने नहीं दिया जायेगा। राज्य में लैंड जेहाद, लव जेहाद व थूक जेहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाये गये हैं। श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में दंगा रोधी कानून शक्ति से लागू किया जा रहा है। इसका उदाहरण देते हुुए धामी ने कहा कि बनभूलपुरा हल्द्वानी में सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के दौरान जिन लोगों के द्वारा दंगा किया गया उनके खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाही की गई कि अब वहां हर कोई सरकारी भूमि पर कब्जा करने से पहले सोचता है। श्री धामी ने कटाक्ष करते हुए कहां कि कांग्रेस नेताओं को भाजपा सरकार द्वारा उठाए जा रहे सख्त कदमों से परेशानी हो रही है क्योकि उन्होंने ही स्वार्थो के चलते विशेष समुदाय के लोगों को सरकारी भूमि पर बसाया था। उन्होंने कहा कि जंगल के बीच बनायी जा रही अवैध धार्मिक इमारतों को मिट्टी में मिलाया जा रहा है। प्रदेश के विकास में कराये जा रहे कार्यो का जिक्र करते उन्होने कहा कि प्रदेश आज प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और उनके मार्ग दर्शन में निरंतर विकास और समृद्धि में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होने कहा आज भीमताल विधान सभा के क्षेत्रा के करोड़ों रूपये की लागत को विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही जनपद नैनीताल की अन्य विकास योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यस हुआ। श्री धामी ने कहा कि देव भूमि को देश विदेश की आध्यात्मिक राजधानी बनाने का प्रयास किया जा रहा है इसके साथ ही राज्य में सभी पौराणिक मन्दिरों के पुर्नउद्धार व सौदर्यीकरण का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि देव भूमि से पलायन रोकने के लिए जा रहे प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आने लगे है श्री धामी ने कहा कि सरकार स्थानीय उत्पादकांे लगातार प्रोत्साहन दे रही है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी मात्रा शक्ति द्वारा निर्मित वस्तुए देश विदेश में अपनी विशेष पहचान बना रही है जिससे प्रभावित होकर कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी ऐसे उत्पाद खरीदने को उत्सुक है। उन्होंने कहा कई चुनौतियों का सामना करने के बाबजूद भी प्रदेश आज विकास की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम को विधायक रामसिंह कैड़ा सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, मनोज साह, रंजन बर्गली, कमल जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी तथा हजारों की संख्या में क्षेत्रावासी मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यक्रम में मौजूद हजारों क्षेत्रावासियों द्वारा मुख्यमंत्राी श्री धामी का ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ गर्मजोशी से स्वागत करते हुये भव्य अभिनंदन किया। मुख्यमंत्राी धामी ने इस दौरान विधानसभा क्षेत्रा भीमताल में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सीएम धामी ने शिलापट्टð पर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर जनता को नई परियोजनाओं की सौगात दी






