आज पुष्कर सिंह धामी से हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर के गन्ना किसानों ने पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की
आज मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर के गन्ना किसानों ने पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की। किसानों ने इस दौरान प्रदेश में गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 450 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
मुख्यमंत्री ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल से ज़मीन पर बैठकर आत्मीय संवाद किया, उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना तथा समाधान के लिए आश्वासन दिया। मुलाक़ात के दौरान किसानों द्वारा लाया गया गन्ना मुख्यमंत्री ने चूसकर उनके श्रम एवं संघर्ष का सम्मान भी किया।
किसानों ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता एवं सकारात्मक संवाद शैली की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हित में शीघ्र ही उचित निर्णय लेगी।






