EC को बदनाम कर रहे राहुल गांधी और विपक्ष !!
*✳️जज और ब्यूरोक्रेट्स समेत 272 हस्तियों ने लिखा खुला पत्र..!*
1. देश के 272 प्रतिष्ठित पूर्व अधिकारियों एवं दिग्गजों ने चुनाव आयोग के समर्थन में एक खुला पत्र जारी किया है।
2. इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में 16 पूर्व न्यायाधीश, 123 सेवानिवृत्त नौकरशाह, 14 पूर्व राजदूत और 133 पूर्व सैन्य अधिकारी शामिल हैं।
*पत्र में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वे बार-बार बेबुनियाद और निराधार आरोप लगाकर…*
चुनाव आयोग सहित संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को धूमिल करने की सुनियोजित कोशिश कर रहे हैं।






