पटाखे के गोदाम से हजारों की नगदी समेत लाखों का माल उड़ाया
रुद्रपुर – बीती राज चोरों ने एक पटाखे के गोदाम में धावा बोलकर हजारों की नगदी समेत लाखों का सामान उड़ा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक महाराजपुर निवासी नीरज कुमार का गांव में ही अमन क्रैकर के नाम से पटाखे का गोदाम है। दीपावली के त्यौहार के चलते गोदाम में लाखों कीमत के पटाखे रखे हुए थे वह पटाखों के होलसेल की व्यवसायी हैं। बीती रात लगभग 9:00 बजे वह गोदाम बंद कर अपने घर चले गए। आज प्रातः लगभग 7:30 बजे गांव के लोगों ने सूचना दी की गोदाम के ताले टूटे हुए और शटर खुला हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि गल्ले में रखी लगभग 25 से 30 हजार की नगदी और 3 लाख कीमत के पटाखे गायब थे। चोरों ने गोदाम में लगा डीवीआर तोड़ दिया और कैमरे भी तोड़कर खेतों में फेंक दिए। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के तीन सिलेंडर भी वह अपने साथ ले गए। कुल चोरी गये माल की कीमत लगभग चार लाख रूपए है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।






