बकाया वेतन मांगने पर मजदूर पर किया जानलेवा हमला
रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी मजदूर शरद वीर पर उसके बकाया वेतन की मांग करना भारी पड़ गया। सिडकुल स्थित रामा प्लाई फैक्ट्री में दो वर्ष से कार्यरत शरद वीर ने मंगलवार को ठेकेदार मुकेश के लोगों से तीन माह की लंबित मजदूरी का हिसाब मांगा तो उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। बताया जाता है कि घटना के समय उसकी पत्नी भी मौजूद थी। पति को बचाने की कोशिश में उसे भी धक्का-मुक्की का शिकार होना पड़ा। हमले में गंभीर रूप से घायल शरद वीर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके सिर पर 12 टांके लगाए। मिली जानकारी के अनुसार वह फिलहाल काम करने की स्थिति में नहीं है, जबकि तीन माह की तनख्वाह पहले ही रुकी हुई थी। इससे परिवार पर आर्थिक संकट और गहरा हो गया है।पीड़ित का आरोप है कि फैक्ट्री में पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी भी काम कर रही थी और दोनों लगातार वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर ठेकेदार के लोगकृसतपाल, विक्रम और मनोज ने उन पर हमला किया। शरद वीर के अनुसार यह पूरी घटना मजदूरी मांगने से रोकने की सोची-समझी दबंगई थी।मामले की शिकायत सिडकुल चौकी में दर्ज कराई गई है। चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि तहरीर प्राप्त कर जांच शुरू कर दी गई है।






