*कोटा में मिनी बस-ट्रक की भिड़ंत, 3 की मौतः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 10 से ज्यादा घायल, करौली से इंदौर जा रहे थे*
कोटा में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मिनी बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा सुबह 5 बजे के करीब बुढ़ादित थाना इलाके (कोटा ग्रामीण) में हुआ।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया- सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चंबल पुल पर खड़े ट्रक से मिनी बस (ट्रैवलर) पीछे से टकराई। हादसा देखकर लगता है कि मिनी बस की स्पीड काफी तेज थी। भिड़ंत होने के बाद तीन लोगों सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल सोनी की मौत मौके पर ही हो गई।
सूचना पर बुढ़ादित पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर 10 से ज्यादा लोग घायल थे। शवों को कोटा एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया। वहीं घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार परिवार के लोग इंदौर (मध्य प्रदेश) से करौली (राजस्थान) गोद भराई की रस्म के कार्यक्रम में आए थे। रविवार को सभी इंदौर लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। घायलों का इलाज एमबीएस हॉस्पिटल में जारी है।