पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू
रुद्रपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई ।जो 5 जुलाई तक चलेगी। नामांकन की समयाविधि प्रातः 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होगी। आज नामांकन प्रक्रिया के तहत ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए रीता देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बरा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन भरा है। आज पंचायत चुनाव को लेकर ब्लॉक और पंचायत में सुबह से ही दावेदारों की भीड़ उमडने लगी। बता दें कि दो से लेकर 5 जुलाई तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे । 7 जुलाई को आपत्ती की जांच की जाएगी। 10 जुलाई से 11 जुलाई तक नाम वापसी होगी और 18 जुलाई को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 28 जुलाई को दूसरे चरणों के तहत रुद्रपुर ब्लाक के मतदान होंगे और 31 जुलाई को आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज में मतगणना की जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर सभी दावेदारों ने भाग दौड़ शुरू कर दी है।