*मां दुर्गा की आराधना से शक्ति और भक्ति का समावेश होता है। –  भारत भूषण चुघ*

Spread the love

 

*मां दुर्गा की आराधना से शक्ति और भक्ति का समावेश होता है। –  भारत भूषण चुघ*

 

रुद्रपुर – श्री श्री दुर्गा मंदिर ट्रांजिट कैंप में श्री दुर्गा उत्सव कमेटी द्वारा श्री दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जहां विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जिसमें स्थानीय और बाहरी कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। बीती रात श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने किया। सर्वप्रथम उन्होंने मां दुर्गा की आरती की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्री दुर्गा उत्सव कमेटी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की मां दुर्गा की आराधना से शक्ति और भक्ति का समावेश होता है श्री चुघ ने कहा कि माता-पिता की सच्ची सेवा ही प्रभु की आराधना है और सदैव बेटियों का सम्मान करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तभी यह देश सशक्त हो पाएगा। उन्होंने कहा की जगह-जगह धार्मिक आयोजन हो रहे हैं और प्रभु की आराधना की जा रही है। उन्होंने श्री दुर्गा पूजा कमेटी रविंद्र नगर और श्री दुर्गा पूजा कमेटी काली मंदिर रमपुरा में भी श्री दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया और सभी क्षेत्रवासियों को श्री दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष कार्तिक चक्रवर्ती, दिलीप अधिकारी, तरुण दत्ता, प्रभात स्वर्णकार, जीवन राय, जगदीश कर्मकार, मोहन उपाध्याय, सुमित दास, शंकर विश्वास ,अंकुर वर्मा ,मोनू ठाकुर ,नीरज कुमार ,शिवकुमार शिबू, रोहित कोली, नंद गोपाल कोली, अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ,तारक अधिकारी, शिवपाल सरकार, जीतू बर्मन, नंदू बर्मन, कार्तिक मंडल, मोहन राठौर ,नंदलाल शर्मा ,शाहिद, समेत तमाम लोग मौजूद थे। संचालन मानस बैरागी ने किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *