उत्तराखण्ड राज्य आँगनबाडी कर्मचारी संघ ने दिया धरना
रुद्रपुर – अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अनशचित कालीन धरने पर बैठ गई। प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री विगत लंबे समय से अपनी मांगों के संबंध में सरकार से अनुरोध करती आ रही है, लेकिन सरकार की इस अनदेखी से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है, संघ के प्रतिनिधियों ने मजबूर होकर से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार के उपरान्त धरना करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि धरने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां के समस्त केंद्र बंद रहेगे व किसी भी प्रकार का कार्य ऑनलाइन या ऑफलाइन विभागीय एवं गैर विभागीय, सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे संघ का आहवान है कि जब तक सरकार के स्तर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों एवं समस्याओं पर शासन एवं सरकार के स्तर से लिखित वार्ता और मजबूत आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक आंगनबाड़ी कार्यकत्री कार्य बहिष्कार पर ही रहेगी।उन्होंने कहा कि यदि धरना करने से हमारी मांगे पूरी नहीं हो पाती है तो हम क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल भी करेगें, एवं अपना अधिकार लेके रहेंगे। धरना देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री, जिला अध्यक्ष रुक्मणी धामी, प्रदेश मंत्री अनिता सिंह सहित तमाम महिलाएं मौजूद थी।






