कार पलटने से दो की मौत
हरिद्वार। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित कार जनरेटर से टकराकर पलट गई और चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना प्रेम नगर आश्रम के पास हुई। जानकारी के अनुसार, सुबह तेज रफ्तार से आ रही बलेनो कार नियंत्रण खो बैठी और निर्माण कार्य में लगे जनरेटर से जोरदार टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के ऊपर जा गिरी। हादसे में कार में सवार अर्पित सैनी निवासी इब्राहिमपुर, पथरी, हरिद्वार और दो स्थानीय मजदूर घायल हो गए। अर्पित सैनी और एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार रहमान अलीपुर और एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पर हरिद्वार एसपी सिटी अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हाईवे पर प्रेम नगर आश्रम के पास पिछले कई दिनों से मरम्मत कार्य चल रहा है, जिसके चलते निर्माण एजेंसी ने चेतावनी बोर्ड, बैरिकेड और अन्य सुरक्षा संदेश लगाए थे। अर्पित सैनी अपने मित्र रहमान को बहादराबाद छोड़ने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन आसपास के लोगों की तत्परता से राहत कार्य जल्दी शुरू हो सका। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और मामले की जांच जारी है।






