हजारों लीटर लाहन और अवैध शराब की नष्ट
रुद्रपुर –
जनपद उधम सिंह नगर में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के अड्डों के संपूर्ण विनष्टीकरण हेतु आबकारी आयुक्त उत्तराखंड के निर्देशानुसार चलाए जा रहे जनपदीय अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के क्रम में, संयुक्त आबकारी आयुक्त, कुमाऊं मंडल के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी, उधम सिंह नगर द्वारा एक संयुक्त प्रवर्तन टीम का गठन किया गया। टीम में रुद्रपुर, खटीमा एवं जनपदीय परावर्तन इकाइयों के अधिकारी एवं कार्मिक सम्मिलित किए गए।गठित प्रवर्तन टीम द्वारा ग्राम रायपुर के जंगल क्षेत्र जो कि अवैध मद्य निष्कर्षण की संदिग्ध गतिविधियों हेतु चिन्हित था, में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम को छह अवैध शराब भट्ठियाँ मौके पर चलती अवस्था में प्राप्त हुईं, जिन्हें तत्काल ध्वस्त किया गया। मौके से 350 पाउचों में पैक की गई कच्ची शराब बिक्री हेतु तैयार अवस्था में बरामद की गई। इसके अतिरिक्त दो ट्यूबों में 45-45 लीटर, कुल 90 लीटर अवैध शराब तथा एक 30 लीटर क्षमता वाला ड्रम शराब से भरा हुआ बरामद किया गया। अभियान के दौरान लगभग 1500 किलोग्राम लाहन (किण्वित मिश्रण) को मौके पर ही नष्ट किया गया। शराब निष्कर्षण में प्रयुक्त उपकरणों एवं निर्माण सामग्री को भी विधिसम्मत रूप से जप्त किया गया।उक्त अभियान में आबकारी निरीक्षक बृजेश नारायण जोशी, महेंद्र सिंह बिष्ट एवं लालू राम, उप आबकारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार एवं जगदीश कुमार तथा आबकारी सिपाही वीरेंद्र,राजेंद्र विकास, बलजीत,पंकज एवं नितेश सम्मिलित रहे।प्रवर्तन टीम का अभियान क्षेत्र में अभी भी जारी है। अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण एवं विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु आबकारी विभाग सतत रूप से सक्रिय है। विभाग राज्य में वैध, नियंत्रित एवं सुरक्षित मद्य व्यापार व्यवस्था की स्थापना हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी ऐसे अवैध अड्डों के विरुद्ध इसी प्रकार की सघन कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।






