चोरों ने बन्द घर को बनाया निशाना, कीमती जेवरात और नगदी उडाई
रूद्रपुर । उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गोपाल विहार में अज्ञात चोरों ने परिजनों की गैर मौजूदगी में घर के ताले तोड़ अलमारी में रखे लाखों रूपये कीमत के जेवरात और हजारों की नगदी उड़ा ली। पड़ोसियों से मामले की जानकारी मिलने पर गृहस्वामी वापस लौटा और उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी देते चौकी रूद्रविलास थाना बिलासपुर रामपुर क्षेत्रांर्गत गोपाल विहार निवासी महिपाल ने बताया कि वह एक कम्पनी में मार्केटिंग का काम करता है। वह अपनी बहन की शादी में परिवार सहित घर में ताला लगाकर गया था। शुक्रवार को उसके पड़ोसियों ने बताया कि घर के गेट का ताला खुला देख जब भीतर गये तो सारा सामान बिखरा पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही वह घर वापस लौटा। उसने पाया कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ है और अलमारी भी खुली हुई है। महिपाल का कहना है कि चोर अलमारी में रखे करीब 5 लाख रूपये कीमत के जेवर और लगभग 70 हजार की नगदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये हैं। महिपाल ने बताया उसने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।






