चोरों ने फोटो स्टेट की दुकान से उड़ाया हजारों का सामान
रुद्रपुर – बीती रात चोरों ने एक फोटो स्टेट की दुकान से हजारों की नगदी व अन्य सामान उड़ा लिया। दुकान स्वामी ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी गई तहरीर में प्रेम विश्वास ने बताया कि उसकी सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप फोटो स्टेट की दुकान है। बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। अज्ञात चोरों ने दुकान की टीन उखाड़ कर 14 हजार की नगदी, दो प्रिंटर, एक पंखा और सोलर पैनल उड़ा लिया। दुकान स्वामी ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर शक जताते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।






