चोरों ने घर में धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नगदी उड़ाई
रुद्रपुर – चोरों ने बंद पड़े घर में धावा बोलकर लाखों की नगदी और जेवरात उड़ा लिए। गृह स्वामी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक कृष्ण ग्रीन्स गंगापुर रोड फूलसूंगी निवासी प्रेम सक्सेना अपने भाई अजय सक्सेना के साथ निवास करते थे। पिछले दिनों उनके दादाजी की 13वीं थी जिस पर वह परिवार समेत पीलीभीत गए हुए थे ।बीती रात चोरों ने छत से घुसकर घर को निशाना बनाया और अलमारी और अन्य सामान को तितर बितर कर दिया। चोरों ने लगभग पांच तोले सोना, 1 किलो चांदी, 3.5 लाख रुपए की नगदी, दो एलसीडी एक लैपटॉप व अन्य सामान उड़ा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर जब सक्सेना बंधु घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि चोरी गये माल की कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपए है ।उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।






