देश की जनता आज पीएम मोदी पर अपना पूर्ण विश्वास रखती है। – भारत भूषण चुघ
रुद्रपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है प दीन दयाल उपाध्याय जी के जयंती पर जिसके तहत आज अपनी जिंदगी अपना संसार फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पुराने जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक व जिला सह प्रभारी काशीपुर भारत भूषण चुघ ने किया। श्री चुघ ने कहा कि आज राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में महिलाएं अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें पूरे देश की जनता बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रही है, जिससे प्रतीत होता है कि देश की जनता आज पीएम मोदी पर अपना पूर्ण विश्वास रखती है। उन्होंने रक्तदान कैंप आयोजित करने पर अपनी जिंदगी और अपना संसार फाऊंडेशन को शुभकामनाएं दी। संस्था के अध्यक्ष सरिता ठाकुर ने बताया कि संगठन द्वारा पिछले कई वर्षों से रक्तदान शिविर के अलावा अनेक सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं ।उन्होंने कहा की आने वाले समय में समाज के हित के लिए और भी कार्य किए जाएंगे। इस दौरान गुंजन पवार, नरेंद्र सिंह, मनीष पवार, जितेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, गीता रौतेला, अभिजीत सिंह, समीर समेत तमाम लोग मौजूद थे।






