इंदिरा चौक का नाम बदला तो होगा आंदोलन
नगर निगम कार्यालय में कांग्रेसियों ने दिया धरना, नगर आयुक्त को सोंपा ज्ञापन
रुद्रपुर – बीते दिवस मेयर विकास शर्मा ने इंदिरा चौक पर भूमि पूजन किया था और घोषणा की थी कि इस चौक पर भगवान शिव के प्रतीक त्रिशूल को स्थापित किया जाएगा और इसका नाम त्रिशूल चौक रखा जाएगा। इसके विरोध में आज कांग्रेसी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और धरना देकर बैठ गए उन्होंने नगर आयुक्त नरेश दुर्गा पाल को ज्ञापन सोपा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन खेड़ा ने कहा की नैनीताल दिल्ली रोड स्थित मुख्य चौराहे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर इंदिरा चौराहा रखा गया था। जहां उनकी प्रतिमा भी स्थापित की गई थी। कुछ समय पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के नाम पर उनकी प्रतिमा को यहां से हटकर गांधी पार्क में स्थापित कर दिया गया था। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी इस चौराहे पर त्रिशूल लगाना चाह रही है और इस चौक का नाम त्रिशूल चौक करना चाहती है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग एक की जगह दस त्रिशूल स्थापित करें उन्हें आपत्ति नहीं है लेकिन इस चौक का नाम इंदिरा चौक बदला नहीं जाना चाहिए। अन्यथा कांग्रेसी आंदोलन करेंगे। पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रही और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी, ऐसे में भाजपा यदि इस चौक का नाम बदलते हैं तो यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महिलाओं का अपमान होगा। कांग्रेसियों ने धरना देने के बाद नगर आयुक्त को ज्ञापन सोंपा। धरना देने वालों में हरीश बावरा, प्रदीप यादव, परवेज खान, सुनील जडवानी, अजीज खान ,नदीम खान, गुरतेज सिंह, महबूब ,हसमत, वसीम आदि मौजूद थे।