पुलिस पर छात्र नेता की गर्भवती पत्नी से मारपीट का आरोप
कार्रवाई की मांग को लेकर सीओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठे छात्र नेता
रुद्रपुर – बीती मध्य रात्रि एक छात्र नेता के घर पर पुलिस पहुंच गई और उसकी गर्भवती पत्नी और पिता को पुलिस चौकी ले आई ।आरोप है कि पुलिस ने गर्भवती महिला से अभद्रता व मारपीट की ।जिसको लेकर छात्र छात्र नेता आक्रोषित हो गए और कार्रवाई की मांग को लेकर सीओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए रुद्रपुर के अलावा आसपास थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई। जानकारी के मुताबिक बीती मध्य रात्रि पुलिस पूर्व छात्र संघ सचिव सचिन गंगवार के भूत बंगला स्थित घर पहुंची और उनके पिता और गर्भवती पत्नी को चौकी लेकर आ गई। उनका आरोप है इस दौरान पुलिस ने उनकी गर्भवती पत्नी और पिता से अभद्रता व मारपीट की। जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश छा गया और कई वर्तमान छात्र और पूर्व छात्र नेता कोतवाली पहुंचे और सीओ कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए । उनका कहना था की पुलिस ने और अकारण ही गंगवार के परिजनों को प्रताड़ित किया है। ऐसे में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई है। धरना देने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष रजत बिष्ट ,सचिव जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष चेतन भट्ट, मोहित भट्ट, मोहन कोली ,कमलकांत, गौरव शुक्ला, उपदेश सागर, राज, करण दिवाकर, अंग्रेज सिंह ,राम प्रकाश यादव ,कमल पोपली, सौरव राजपूत, गिरीश पाल, गोपाल पटेल ,अंकित प्रजापति, ज्योति ,आकाश, सुमित ,निशांत सिंह आदि छात्र मौजूद थे।






