चरस के साथ तस्कर दबोचा
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस एसओजी व मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक नशा तस्कर को 894 ग्राम अवैध चरस ले जाते गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय मेहता तथा प्रभारी एसओजी राजेश जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस तथा एसओजी द्वारा मंगल पड़ाव चौकी पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंगल पड़ाव क्षेत्र से संदिग्ध रूप से घूमते एक व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की। उसने अपना नाम पता मोहम्मद अली पुत्र इश्तियाक हुसैन निवासी जवाहर नगर वार्ड नंबर 13 थाना बनभूलपुरा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 896 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस कब्जे में लेकर आवश्यक पूछताछ करने के बाद मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी चौकी मंगल पड़ाव, कांस्टेबल संतोष बिष्ट व भूपेंद्र ज्येष्ठा शामिल थे।






