ट्रांजिट कैंप में नाले से युवक की लाश मिलने से सनसनीय
रुद्रपुर – आज प्रातः ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से नाले में से एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर तमाम लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से युवक की लाश निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक का शव नाले में उल्टा पड़ा हुआ था और उसके सर से लेकर छाती तक उसे प्लास्टिक के कट्टे में लपेट दिया गया था तथा नाले से बाहर उसके पैर नजर आ रहे थे। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजाद नगर में आज प्रातः लोगों ने एक युवक का शव नाले में उल्टा पाया। जिसके पैर नाले से बाहर आ रहे थे और उसका पूरा धड़ नाले के भीतर था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर कैंप पुलिस मौके पर पहुंची और जब शव को बाहर निकाला तो देखा उसके सर से लेकर धड़ तक उसे प्लास्टिक के बोरे में बांधा गया था। आज प्रातः ही युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है उसके पास से कुछ कागज, आधार कार्ड,एटीएम कार्ड मिले हैं। पुलिस उसके आधार पर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। जिस प्रकार से बोरे में बांधकर युवक का शव पाया गया है उससे कहीं ना कहीं उसकी हत्या की आशंका भी लग रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।