स्कूटी और बाइक की टक्कर में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
रुद्रपुर – 2 दिन पूर्व स्कूटी और बाइक की हुई भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार युवक की बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। उनका कहना है की सड़क किनारे भारी संख्या में खड़े बड़े वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते हैं जिससे निरापराध लोगों की जान चली जाती है। वही बाइक सवार घायल युवक का भी रुद्रपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 3 किशनपुर किच्छा निवासी 20 वर्षीय प्रदीप चौहान पुत्र राकेश चौहान 15 जुलाई को स्कूटी पर सवार होकर अपने घर से जा रहा था ,जैसे ही शुगर फैक्ट्री खेल मैदान के समीप वह पहुंचा तो सामने से आ रही एक बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों दोपहिया सवार बुरी तरह घायल हो गए। प्रदीप को उपचार के लिए किच्छा और उसके बाद हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे राम मूर्ति अस्पताल बरेली रेफर किया गया। जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक सवार इरफान भी गंभीर रूप से घायल है उसका रुद्रपुर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक युवक लालपुर की महिंद्रा फैक्ट्री में ठेकेदार का काम करता था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांचकर रही है।