*रम्पुरा कैंसर पीड़ित जगदीश की मदद के लिये आगे आये विधायक शिव अरोरा एम्स ऋषिकेश में करवायेगे भर्ती और इलाज का खर्च में मदद की भी कही बात*

Spread the love

*रम्पुरा कैंसर पीड़ित जगदीश की मदद के लिये आगे आये विधायक शिव अरोरा एम्स ऋषिकेश में करवायेगे भर्ती और इलाज का खर्च में मदद की भी कही बात*

*फांसी लगाने वाले मृतक राजेंद्र कोली के परिवार क़ो भी मिलेगा हर माह राशन, बच्चोँ क़ो शिक्षा व संस्था के माध्यम से मकान बनवाने का दिया विधायक ने भरोसा*

 

रुद्रपुर। रम्पुरा वार्ड न. 23 कैंसर पीड़ित जगदीश कोली का सहारा बनकर विधायक पहुँचे उनके आवास।

विधायक शिव अरोरा रम्पुरा भ्रमण पर थे, जहाँ उन्होंने पार्टी के लोगो की सूचना पर कैंसर पीड़ित जगदीश जो अपने घर की आजीविका चलाने का एक मात्र जरिया था कैंसर जैसी बीमारी ने उसको आर्थिक, शारीरिक रूप से कमजोर बना दिया यहाँ तक की उसके इलाज में उसकी पत्नी माया ने एक मात्र घर तक क़ो गिरवी रख दिया।

वही विधायक शिव अरोरा ने रम्पुरा पहुंचकर पीड़ित जगदीश से मुलाक़ात की उसको हिम्मत बाँधी, साथ ही उसकी पत्नी क़ो आश्वास्त किया कि वह स्वयं जगदीश क़ो ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवायेगे उसके जाने व इलाज कि व्यवस्था हेतु आर्थिक मदद करेंगे, जिसमे उनको समाजिक लोगो का सहयोग लेना होगा उनसे भी बात करेंगे,अगले 24 – 36 घंटे में जगदीश क़ो एम्स में भर्ती करवाने के लिये विधायक ने कहा है,ज़ब परिवार जाना चाहेंगा विधायक उसका इंतजाम करेंगे। साथ ही विधायक शिव अरोरा ने कहा “मुनिन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट धनाना गोहाना सोनीपत ” द्वारा इनके परिवार के बच्चोँ कि शिक्षा उनके प्रतिमाह राशन कि व्यवस्था के लिये संस्था क़ो पत्राचार किया था, जिसपर संस्था ने सहमति व्यक्त कर दी और जिसमे जगदीश के परिवार क़ो प्रतिमाह राशन व और उसके भविष्य में इलाज में होने वाले खर्च क़ो संस्था उठाएगी।

साथ ही विधायक शिव अरोरा ने भी परिवार क़ो मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने कि बात कही है, इस संकट कि घड़ी में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जायेगी।

विधायक शिव अरोरा ने कहा जगदीश काफ़ी मेहनती ईमानदार व्यक्ति है जिसके सामने कैंसर जैसी बीमारी के आ जाने से उसको लाचार बना दिया है,परिवार में उसकी तीन बेटियों की जिम्मेदारी भी उस है।

ऐसे में निश्चित रूप से हर सम्भव मदद हेतु विधायक पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा है।

 

वही विधायक शिव अरोरा ने विगत दिनों फांसी लगाकर

आत्महत्या करने वाले राजेंद्र कोली नाम के व्यक्ति जिसकी पांच छोटी बच्ची है उसके आवास जाकर भी मुलाक़ात की इससे पूर्व भी विधायक द्वारा पड़ित की पत्नी रेखा क़ो राशन व आर्थिक मदद पंहुचाई गई थी,

मगर विधायक शिव अरोरा ने संत रामपाल महाराज द्वारा संचालित “मुनिन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट धनाना गोहाना सोनीपत ” क़ो आग्रह किया था इस असहाय परिवार के बच्चोँ की शिक्षा व राशन इत्यादि की व्यवस्था संस्था उठाये जिसको संस्था ने स्वीकार करते हुऐ मृतक राजेंद्र कोली के परिवार क़ो अनपूर्णा मुहीम के अन्तर्गत प्रतिमाह राशन,बच्चोँ की शिक्षा साथ ही विधायक के आग्रह पर उनके मकान की हालत काफ़ी खराब थी जो बरसात में पानी आता था उसको भी पक्का मकान बनाने हेतु संस्था द्वारा सर्वें किया गया है जिसको स्वीकृति मिलते ही उनको रहने लायक पीड़ित की जमीन पर बनाने का कार्य किया जायेगा।

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा जाने वाले की पूर्ति नही की जा सकती मगर उन्होंने कहा परिवार की गुजर बसर चले इसकी चिंता उनके द्वारा की गई है, साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से भी परिवार क़ो आर्थिक मदद कराने का भी विधायक ने परिवार क़ो भरोसा दिया है।

विधायक शिव अरोरा ने मुनिन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट का भी आभार व्यक्त किया जो समाज हित में बड़ा दिल दिखा कर ऐसे असहाय परिवारों की मदद हेतु आगे आ रही है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा रम्पूरा उनका परिवार है और यहाँ के लोगो के साथ वह सदैव खड़े है और पीड़ित परिवार भविष्य में भी हर प्रकार से साथ खड़े नजर आयेगे।

 

इस दौरान पार्षद गिरीश पाल, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, वार्ड न. 22 पार्षद पति चन्द्रसेन चंदा, वार्ड न.23 से पार्षद प्रतिनिधि राजू कोली, जीतेन्द्र संधू, महेश कोली, राज कोली, सोनू कोली, चंद्रपाल कोली,जीतेन्द्र मौर्य, धर्मेंद्र कोली, मनोज मदान,एनडी शर्मा, मयंक कक्कड़ व

संस्था से मलकित सिंह, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *