रामलीला मंचन भारतीय संस्कृति, आदर्शों और मूल्यों को जीवंत करने वाला उत्सवः विकास शर्मा 

Spread the love

रामलीला मंचन भारतीय संस्कृति, आदर्शों और मूल्यों को जीवंत करने वाला उत्सवः विकास शर्मा

– महापौर ने इंदिरा कालोनी में किया दूसरे दिन की लीला का शुभारम्भ

 

रूद्रपुर। शिव नाटक क्लब की ओर से इन्द्रा कालोनी में चल रही रामलीला मंचन श्रृंखला के दूसरे दिन का शुभारम्भ रविवार को नगर के महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों का आयोजकों ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया।

 

कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन भर नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, आदर्शों और मूल्यों को जीवंत करने वाला उत्सव है। उन्होंने कहा कि रामलीला हमें यह सिखाती है कि असत्य और अन्याय का चाहे कितना भी प्रबल साम्राज्य क्यों न हो, अंततः विजय सत्य और धर्म की ही होती है। आज की युवा पीढ़ी को इस पवित्र मंच से प्रेरणा लेकर जीवन में सद्गुणों को अपनाना चाहिए। यही रामलीला का वास्तविक संदेश है।

 

महापौर ने शिव नाटक क्लब के सतत प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बीते कई वर्षों से यह क्लब परंपरा को संजोए हुए है और आने वाली पीढ़ी तक धर्म और संस्कृति की विरासत पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम शहर के धार्मिक स्थलों के संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार प्रयत्नशील है। शहरवासियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निगम ने कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। महापौर ने बताया कि इंदिरा चौक को ‘डमरू चौक’ और डीडी चौक को ‘त्रिशूल चौक’ के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में भगवान शिव की विशाल मूर्ति स्थापित करने तथा प्राचीन धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की योजना भी जल्द धरातल पर उतारी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल शहर की आध्यात्मिक पहचान को मजबूत करेंगे बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी शहर को नई पहचान दिलाएंगे।

 

महापौर ने विशेष रूप से युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि आज के समय में आवश्यक है कि हम अपनी पीढ़ी को धर्म, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ें। रामलीला जैसे आयोजन ही वह माध्यम हैं, जिनसे समाज में आदर्श और संस्कारों का संचार होता है। यदि हम युवाओं को अध्यात्म और संस्कृति से जोड़ पाए, तो निश्चित ही समाज और राष्ट्र और अधिक सुदृढ़ होगा।

 

इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने भी रामलीला मंचन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में सामूहिकता और सांस्कृतिक चेतना को प्रबल करने का सशक्त माध्यम है। रामलीला मंचन के दूसरे दिन दर्शकों ने भगवान राम के आदर्श चरित्र और मर्यादा पुरुषोत्तम के स्वरूप का जीवंत चित्रण देखकर भावविभोर होकर जयकारे लगाए। पूरे आयोजन स्थल पर धार्मिक वातावरण और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला।

 

इस अवसर पर श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश लाल सुखीजा,महासचिव राजकुमार भुसरी, राकेश छाबड़ा,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र घई (बब्लू), विजय कक्कड़ (जौली),निर्देशक नरेश घई, जीतू गुलाटी, विजय कक्कड़ (जौली), सन्नी घई,उपाध्यक्ष स. अवतार सिंह, बिट्टू अरोरा, सचिव विजय परुथी, भारत भूषण हुड़िया,मंच संचालक विजय कक्कड़ (जौली),प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, सन्नी अरोरा, पार्षद सुशील चौहान, इंद्रजीत सिंह, चिराग कालरा मंडल महामंत्री पारस चुग, संजय ठुकराल, वरुण मुंजाल, लक्की सुखीजा के अलावा राजदीप बढला, बन्टी मुन्जाल, मनोज बढला, बरुण जल्होत्रा राजीव भसीन, रमेश गुलाटी, प्रवीण बत्रा, राजीव झाम, हरीश जुनेजा, राकेश तनेजा, अनमोल ग्रोवर, पुष्कर नागपाल, पंकज कालड़ा, यश विजयराज सिंह, अक्षित छाबड़ा, सहयोगी सदस्यरू- प. शुभम शर्मा, गौरव भुसरी, रवि कक्कड़, विशाल गुंबर, वेतन खनिजो, डम्पी चोपड़ा, अमर परुथी, सन्नी कक्कड़, गौरव गांधी, अंशुल गुलाटी, पवन ठुकराल, विशान्त भसीन, अतुल बांगा, गर्व गुलाटी, हिमांशु पारिक, आदित्य कुमार, अनमोल घई दिव्यम घई, वंश वर्मा, शिवम चावला, कृष गावड़ी, केशव शर्मा, केशव नारंग, नैतिक तनेजा, निखिल अग्रवाल, अभिनव अनेजा आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *