पीएम स्वनिधि योजना आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींवः महापौ

Spread the love

पीएम स्वनिधि योजना आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींवः महापौर

– पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों हेतु लोक कल्याण मेला आयोजित

 

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के तहत फेरी व फड़ व्यवसायियों को आर्थिक संबल और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करने के उद्देश्य से नगर निगम सभागार में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। महापौर विकास शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंतिम पंक्ति के नागरिक को मुख्यधारा में लाने का जो संकल्प लिया है, उसी की एक बेजोड़ कड़ी है पीएम स्वनिधि योजना। फेरी और फड़ व्यवसायी, जो लंबे समय तक व्यवस्था से उपेक्षित रहे, आज उन्हें न सिर्फ पहचान मिल रही है, बल्कि बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त भी किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मोदी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र का जीवंत उदाहरण है।

 

महापौर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की यह योजना छोटे व्यवसायियों के जीवन में स्थायित्व और सम्मान दोनों लाती है। उन्होंने सभी फड़ व्यवसायियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि यह सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि आपके आत्मसम्मान की बहाली का अभियान है। श्री शर्मा ने सभी फेरी व्यवसायियों से अपील की कि वे बिना किसी संकोच के इस योजना से जुड़ें, क्योंकि यह सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि देश का हर मेहनतकश नागरिक आत्मनिर्भर भारत की नींव का मजबूत स्तंभ है।

 

कार्यक्रम में नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, सिटी मिशन मैनेजर मनोज कुमार कर्नाटक, तथा सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा प्रकाश चंद्र फुलारा ने फेरी फड़ व्यवसायियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी और मौके पर ही कई लाभार्थियों का पंजीकरण भी कराया गया।

 

सिटी मिशन मैनेजर मनोज कुमार कर्नाटक ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब तीन चरणों में फेरी व फड़ व्यवसायियों को ब्घ्याज अनुदान आधारित ऋण प्रदान किया जा रहा है। प्रथम चरण में 15,000, द्वितीय चरण में 25,000 तथा तृतीय चरण में 50,000 तक का ऋण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे और बैंक द्वारा क्यूआर कोड भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा।

 

कार्यक्रम में लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सुभाष रस्तोगी, जॉइंट हॉकर एक्शन कमेटी के सदस्य योगेश कुमार, और नगर निगम की सामुदायिक संगठनकर्ता ममता आर्या, शिप्रा अधिकारी, मनोज कुमार, बलवंत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *