*पीएम मोदी की देश से अपील, विदेशी ऐप्स की जगह अपनाएं देसी*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब दिशा बदलने की अपील की है उन्होंने कहा है, “भारत को तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना होगा और आम लोग स्वदेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म अपनाएं।
Google Maps की जगह– Mappls :* अपनाए भारतीय भूगोल के लिए सटीक नेविगेशन और स्थानीय जानकारी देता है।
Microsoft Word का देसी वर्जन – Zoho Writer :* ऑफिस, प्रोफेशनल और बिजनेस यूजर्स के लिए यह आदर्श टूल है।
Excel का विकल्प –Zoho Sheet :* यानी, एक्सेल जैसी ही ताक़त अब स्वदेशी वर्जन में।
PowerPoint की जगह – Zoho Show :* प्रेजेंटेशन बनाने का स्वदेशी टूल।
Gmail की जगह भारतीय मेल – Zoho Mail साफ-सुथरे इंटरफेस, ईमेल मैनेजमेंट टूल्स और डेटा प्राइवेसी के लिए जाना जाता है।
Adobe Sign का भारतीय विकल्प –Zoho Sign डिजिटल सिग्नेचर और दस्तावेज सत्यापन के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। यह कानूनी रूप से मान्य ई-सिग्नेचर उपलब्ध कराता है और भारतीय नियमों के अनुरूप है। बिजनेस के डिजिटल ट्रांजिशन में ये अहम भूमिका निभा सकता है।
Amazon का भारतीय प्रतिद्वंदी Flipkart भारतीय उपभोक्ताओं को सहज और भरोसेमंद शॉपिंग अनुभव देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश साफ है कि “स्वदेशी टेक अपनाओ, डिजिटल भारत मजबूत बनाओ.”* अब असली सवाल जनता के पास है. क्या आप अगले महीने व्हाट्सएप छोड़कर Arattai डाउनलोड करेंगे? या फिर आदतें बदलना अभी भी मुश्किल लगेगा?






