*20 करोड़ की घड़ी पहन कर प्रैक्टिस करने उतरे पांड्या*
_भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एशिया कप से पहले प्रैक्टिस की फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं। जो फोटो उन्होंने शेयर किया है, उसमें देख सकते हैं कि उनकी कलाई में अल्ट्रा लग्जरी घड़ी है। ‘रिचर्ड मिल आरएम 27-4’ नामक इस घड़ी की कीमत 20 करोड़ रुपए है। यह घड़ी दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास है। फोटो वायरल हुई तो हार्दिक की इस घड़ी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।_






