*ब्रेकिंग न्यूज*
*अब टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी और धीमी नेट स्पीड से मिलेगी आज़ादी,सीधे सैटेलाइट से मोबाइल पर हाई-स्पीड इंटरनेट।*
भारत में इंटरनेट का नया युग शुरू होने को तैयार।एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink जल्द भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है।कंपनी 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में डेमो रन करेगी, जिसके लिए टेम्परेरी स्पेक्ट्रम अलॉट किया गया है।इस डेमो के दौरान पुलिस और साइबर सिक्योरिटी एजेंसियां स्टारलिंक के डेटा एन्क्रिप्शन, यूजर ट्रैकिंग, स्पीड और सुरक्षा प्रोटोकॉल की गहन जांच करेंगी।अब टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी और धीमी नेट स्पीड से मिलेगी आज़ादी!
सीधे सैटेलाइट से मोबाइल पर हाई-स्पीड इंटरनेट. आ रहा है Starlink! 🚀






