अब बंगाल में राम मंदिर की तैयारी!!
*✳️4 बीघा जमीन पर बनेगा अयोध्या जैसा मंदिर सिटी सेंटर..!!*
१. करूणामयी और बिधाननगर के अन्य प्रमुख इलाकों में लगे इन पोस्टरों में दावा किया गया है कि लगभग चार बीघा जमीन पर अयोध्या जैसा राम मंदिर बनाया जाएगा।
२. इन पोस्टरों में स्कूल, अस्पताल, वृद्धाश्रम और कई सामाजिक सुविधाओं का वादा किया गया है।
*पोस्टर स्थानीय भाजपा नेता संजय पोयरा के नाम से लगाए गए हैं।*






