एनडीए का संकल्प पत्र: विकसित बिहार के लिए 📈
- एनडीए सरकार का लक्ष्य सिर्फ वादे नहीं, बल्कि विकसित बिहार का संकल्प है।
मुख्य संकल्प:
🔸 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर
🔸 हर जिले में मेगा स्किल सेंटर
🔸 बिहार स्पोर्टस सिटी व खेल प्रतिभाओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
🔸 हर जिले में फैक्ट्री एवं 10 नए औद्योगिक पार्क
🔸 100 MSME पार्क और 50,000 से अधिक कुटीर उद्यम
🔸 हर अनुमंडल में SC छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय
🔸 गरीब परिवारों के बच्चों को KG से PG तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
🔸 महिला रोजगार योजना से महिलाओं को ₹2 लाख तक की सहायता राशि
🔸 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी
🔸 किसान सम्मान निधि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि
🔸 मत्स्य पालकों को ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि
🔸 7 एक्सप्रेसवे एवं 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण
🔸 एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश
🔸 डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित करेंगे
🔸 ईबीसी वर्ग की जातियों को ₹10 लाख तक की सहायता
🔸उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सभी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रति माह ₹2,000
🔸 50 लाख नए पक्के मकान, मुफ्त राशन 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन
🔸 स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता
🔸 ₹5,000 करोड़ से जिले के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प करेंगे
🔸 ‘मिशन करोड़पति’ के माध्यम से महिला उद्यमी बनेंगी करोड़पति
🔸 एमएसपी की गारंटी सभी फसलों के लिए
🔸 विश्वस्तरीय मेडिसिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण
🔸 सीतामढ़ी को विकसित आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित करने का संकल्प
🔸पटना, दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं 4 नए शहरों में मेट्रो
यह है बदलते बिहार का रोडमैप – आत्मनिर्भर, आधुनिक और समृद्ध बिहार की ओर 🟧
#NDA_का_संकल्प






