आईएएस बंशीधर तिवारी को राष्ट्रीय पुरस्कार
प्रतिष्ठित संस्था पीआरएसआई ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया सम्मान
देहरादून। उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय बनते हुए आईएएस बंशीधर तिवारी को सुशासन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित सम्मान पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई)द्वारा प्रदान किया जाएगा। आईएएस बंशीधर तिवारी वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर सचिव एवं सूचना महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। जनहितकारी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रशासनिक पारदर्शिता और सुशासन को मजबूती देने में उनके योगदान को देखते हुए पीआरएसआईने उन्हें इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया है।यह सम्मान देहरादून में आज से प्रारंभ हो रही तीन दिवसीय पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया की 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्ेंस के दौरान प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पीआरएसआई की यह कॉन्फ्ेंस देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित वार्षिक कॉन्फ्ेंस है, जिसमें सरकारी विभागों, कॉर्पाेरेट जगत, सार्वजनिक उपक्रमों, शैक्षणिक संस्थानों और मीडिया क्षेत्र से जुड़े बड़ी संख्या में प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।बंशीधर तिवारी को एक जुझारू, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी के रूप में जाना जाता है। शिक्षा विभाग में उन्होंने सर्वाधिक समय तक महानिदेशक के रूप में सफल कार्यकाल निभाया और कई महत्वपूर्ण सुधारों को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाई। उनकी कार्यशैली को आम जनमानस तक सरकार की नीतियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। अपने दायित्वों के प्रति ईमानदारी और प्रतिबद्धता के लिए पहचाने जाने वाले श्री तिवारी ने हर पद पर रहते हुए जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है। उन्हें मिलने वाला यह राष्ट्रीय सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की स्वीकृति है, बल्कि उत्तराखंड प्रशासन की सशक्त और सकारात्मक छवि को भी राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत करेगा।






