*विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 16 कौशल्या एनक्लेव में विधायकनिधि से स्वीकृत मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास* 

Spread the love

  1. *विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 16 कौशल्या एनक्लेव में विधायकनिधि से स्वीकृत मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास*

 

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न.16 बिगवाड़ा क्षेत्र के कौशल्या इंकलेव कॉलोनी में विधायकनिधि से स्वीकृत मुख्य मार्ग का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

आपको बता दे यह मार्ग 10 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा,जिसको विधायक शिव अरोरा ने अपने विधायक निधि से बनाने का निर्णय लिया है,

वही कौशल्या कॉलोनी निवासियों द्वारा इस मुख्य मार्ग की मांग लम्बे समय से चली आ रही थी, जिसको देखते हुऐ विधायक शिव अरोरा ने इस मार्ग को बनाने की घोषणा की थी।

जिसके निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक द्वारा कर दिया गया है।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से रुद्रपुर विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास कार्य गतिमान है ऐसे में बिगवाड़ा वार्ड 16 में आने वाली यह रोड जिसकी हालत काफ़ी खस्ता मानी जा रही थी उसके उसका कार्य आरम्भ हों गया है जल्द ही कुछ समय में यह मार्ग बनकर तैयार होगा ओर यह के लोगो को समर्पित हों जायेगा।

विधायक ने कहा उनके कार्य घोषणा में नही धरातल पर नजर आते है, वही हमने बिगवाड़ा से दक्ष को जोड़ने वाले बहूचर्चित मार्ग का भी निर्माण कार्य करवाया जिसको लेकर यहाँ के लोग काफ़ी त्रस्त थे, उनको उम्मीद भी नही थी की मार्ग बनेगा के नही। लेकिन हमने वह मार्ग जो इस क्षेत्र की लाइफलाइन थी उसको बनाने का कार्य भी किया है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र के हर कोने कोने में विकास कार्य पहुँचे इसके लिये जनता ने चुना है जिसको हम पूरी ईमानदारी से करने हेतु सदैव तत्पर है ओर इसके परिणाम जनता को नजर आने लगे है

कार्यक्रम में पार्षद प्रमोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, हरीश मिश्रा, किरन विर्क, अमित मिश्रा, मोर सिंह यादव, एसपी यादव, दुष्यंत खेतवाल, सचिन शर्मा, धीरज गुप्ता, सुनील तिवारी, सीबी घड़ियाल, प्रवीण गंगवार, प्रशांत मोरे, लक्मण डांगी, सुनील सिंह, निशांत गुप्ता, जीतेन्द्र संधू, एनडी शर्मा, ध्यान सिंह, ललित गंगवार, योगेश पाल, मनिंदर सिंह,भीमसेन गुप्ता साधना शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *