*विधायक शिव अरोरा ने तहसीलदार क़ो पोल्ट्रीफार्म के खिलाफ जांच कर कार्यवाही के दिये निर्देश*
*विधायक के एक्शन से बागवाला मे चल रहे लोगो का आक्रोश हुआ शांत किया, पोल्ट्री फार्म से होने वाली गंदगी मक्खी मछरों से जनता थी त्रस्त, लोग बैठे थे धरने पर*
रुद्रपुर। बागवाला स्थित बीजा पोल्ट्रीफार्म के बाहर चल रहे धरना प्रदर्शन पर विधायक शिव अरोरा पहुंचे।
विगत काफ़ी समय से पोल्ट्रीफार्म के आस पास लगे बागवाला गांव के काफ़ी क्षेत्रों मे हवा का दूषित होना व मक्खी, मछरों की मात्रा इतनी अधिक हों गई है जिससे लोगो का अपने घरो मे रहना दुस्वार हों गया है ऐसे मे लोगो का आक्रोश इतना बढ़ गया कि लोगो ने पोल्ट्रीफार्म बंद करने कि मांग लेकर धरने पर बैठ गये।
वही मौके पर पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने पीड़ित लोगो कि समस्या क़ो सुना और मोके की स्थिति क़ो देखा तो बोले वह स्वयं महसूस कर रहे है पोटरी फार्म के आस पास के क्षेत्र मे इतना दूषित वातावरण गन्दी बदबू और मक्खियों मच्छर जो हवा मे उनको भी नजर आ रहे है निश्चित रूप से यह बागवाला स्थित पोल्ट्रीफार्म की घोर लापरवाही है जो अपने मानको क़ो पुरा नही कर रहा है जिस कर के ग्रामीण लोग दरी बिछाने क़ो विवश हुऐ।
विधायक शिव अरोरा तत्काल मौके पर आक्रोषित लोगो के सामने रुद्रपुर तहसीलदार से दूरभाष पर वार्ता की और कहा यह पोल्ट्री फार्म की लापरवाही के कारण आस पास के लोगो का अपने घर पर रहना दुश्वर हों गया है हम यहाँ रहने वाले परिवारों का जीना मुश्किल हों रहा है बुजुर्ग, छोटे बच्चोँ क़ो बीमारी का खतरा बना हुआ है ऐसे मे इनके स्वास्थ क़ो ध्यान मे देखते हुऐ एक कमेटी गठित कर पोल्ट्रीफार्म की जांच होनी चाहिए या तो इस प्रकार फैली गन्दी क़ो पोटरी फार्म सुधार करे या फिर अपने मानको के अनुरूप कार्य करे और आस पास के लोगो क़ो क़ो समस्या न हों, विधायक अरोरा मे सख्ती से निर्देशित करते हुऐ तहसीलदार क़ो ठोस कार्यवाही करने की बात कही।
अब कमेटी सोमवार क़ो जांच हेतु उक्त स्थान पर जायेगी और उसके बाद अपनी जांच सोपेगी उसके बाद कार्यवाही सुनिश्चित होंगी।
वही विधायक शिव अरोरा की प्रशासनिक अधिकारी से वार्ता बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और उनहोंने धरना समाप्त किया।
विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से पोल्ट्रीफार्म की गंदगी से लोगो का जीवन जीना मुश्किल हों रहा है उनके द्वारा जांच हेतु निर्देशित कर दिया है इस प्रकार से पोल्ट्रीफार्म की मनमानी नही चलने देंगे।
इस दौरान ग्राम प्रधान भगवानपुर विनीत सोलंकी, भरत मिश्रा, सुधीर चौधरी, राजीव शुक्ला, राम सिंह,रामजी सिंह,हरजीत सिंह, बंटी त्रिपाठी, कुलदीप सिंह, आयुष चिलाना,सत्यसुकांत गुप्ता,राजू सिंह, अरविन्द यादव, हरीश चंद, हरि किशन, सुकेश, मनीष कुमार, राजा राम, राजदेव सागर, साधु सरण, अंकित वर्मा, मनोज चौधरी, महगूप्रसाद शर्मा, कविता, कुसुम चौधरी, इंदु चौधरी, मुनेश चौधरी, पूनम चौधरी, लक्ष्मी जायसवाल,महेंद्र गुसाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






