*विधायक शिव अरोरा ने महतोष – मानूनगर – पछियापुर गुरुद्वारा को जाने वाले सीआईएफ फंड से स्वीकृत 4 किलोमीटर मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया*

Spread the love

*विधायक शिव अरोरा ने महतोष – मानूनगर – पछियापुर गुरुद्वारा को जाने वाले सीआईएफ फंड से स्वीकृत 4 किलोमीटर मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया*

*सांसद अजय भट्ट ने दूरभाष पर जनता को सम्बोधित कर दी सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ हेतु शुभकामनाएं*

 

रुद्रपुर। बहुचर्चित महतोष मानूनगर पछियापुर गुरुद्वारा को जाने वाले मार्ग जो पीछे बीस साल से जर्जर हाल मे था,जहाँ सड़क नाम की कोई चीज नजर नही आती थी.

विधायक शिव अरोरा के प्रस्ताव पर केंद्र के सीआईएफ फंड के माध्यम से 3.9 किलोमीटर लम्बे व 10.72 करोड़ की धनराशि जिसमे स्वीकृत हुई। इस मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारम्भ सांसद अजय भट्ट व विधायक शिव अरोरा के द्वारा किया जाना था, मगर सांसद अजय भट्ट बिहार चुनाव मे उनके प्रवास के कारण उनको तत्काल बिहार चुनाव हेतु जाना पड़ा, तो वही विधायक शिव अरोरा के फोन से दूरभाष के माध्यम से सांसद अजय भट्ट ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया ओर कहा आपकी बहुत पुरानी मांग हमारी सरकार के माध्यम से पूरी हो गई है, अब यह मार्ग का निर्माण कार्य आरम्भ होने जा रहा है वह बिहार चुनाव मे पार्टी सगठन के आदेश पर प्रवास पर है बीच मे निर्माण कार्य चलते समय एक बार जनता के बीच आएंगे ऐसा दूरभाष पर सांसद भट्ट ने कहा ओर निर्माण कार्य आरम्भ होने पर स्थानीय लोगो व पछियापुर गुरुद्वारा को जाने वाले लाखो श्रद्धांलूओ को बधाई दी।

 

वही विधायक शिव अरोरा ने सम्बोधित मे कहा नवाबगंज महतोष से उत्तर प्रदेश की सीमा को जाने वाली यह मार्ग इस क्षेत्र की लाइफ लाइन रोड कहीं जाती है जो पिछले कई लंबे अरसे से जर्जर हाल में थी, यहां आए दिन टुकटुक पलटने एक्सीडेंट होने की घटनाएं प्रकाश में आती थी, लेकिन उनके विधायक बनने के बाद से उन्होंने संकल्प लिया कि वैसे रोड का निर्माण कराएंगे और महज अपने 3:30 साल के कार्यकाल में उन्होंने इस सड़क को केंद्रीय सीआईएफ फंड के माध्यम से पास कर कर स्वीकृत कराया जो अब बहुत जल्द बनाकर जनता को समर्पित हो जाएगी, इसके बाद से यहां आवागमन बहुत सुगम हो जाएगा, पछियापुर गुरुद्वारा को जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी इस मार्ग के बनने से बहुत लाभ मिलेगा, विधायक से शिव अरोरा ने सड़क निर्माण कार्य को का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह के क्षेत्रवासियों ने विधायक शिव अरोरा का फूल मालाओं व लड्डू खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।

 

इस दौरान प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, प्रीत ग्रोवर, जगदीश विश्वास, राजेश बजाज, गुरबाज दुमरा, गुरनाम कालरा, अशोक बजाज, हरीश भट्ट, ठाकुर विश्वास, राजकुमार, आयुष चिलाना, रमेश कन्याल, जुल्फेकार अली, राजेंद्र सैनी, मनमोहन वाधवा, सुब्रत विश्वास, कौशल विश्वास, सुशील गाबा, मयंक कक्कड़, भोला आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *