*विधायक शिव अरोरा ने मुखर्जी नगर में श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा का फीता काटकर किया शुभारम्भ* 

Spread the love

*विधायक शिव अरोरा ने मुखर्जी नगर में श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा का फीता काटकर किया शुभारम्भ*

 

रुद्रपुर। मुख़र्जीनगर वार्ड न. 5 मे अयोजित श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा का शुभारम्भ विधायक शिव अरोरा फीता काटकर किया।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने दुर्गा मईया के चरणों मे शीश नवाकर समस्त क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि की कामना की।

 

इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने कहा नवरात्री के पवित्र माह मे चारो ओर दुर्गा मईया के पंडाल सजे नजर आ रहे है वही मुखर्जीनगर मे भी भव्य दिव्य दुर्गा पूजा की रोनिक अलग ही प्रतीत हो रही है, इस बार की दुर्गा पूजा मुख़र्जीनगर क्षेत्र के लिये विशेष है क्योकि यहाँ धार्मिक समाजिक आयोजन के लिये सार्वजनिक भवन नही था, जिसको लेकर यहाँ के लोग इस मांग को लम्बे अरसे से उठाते आ रहे थे,

तो वही विधायक शिव अरोरा ने 50 लाख की लागत से यहां पर धार्मिक सामाजिक आयोजन हेतु सार्वजनिक भवन का निर्माण कार्य कराया इसके बाद से मुखर्जी नगर में किसी भी प्रकार के आयोजन इस सार्वजनिक स्थल पर बहुत सुंदर प्रकार से हो पा रहे हैं, वहीं इससे पहले कई प्रकार के आयोजन करने के दौरान बारिश आंधी तूफान इत्यादि की समस्याओं को यहाँ के लोगों को झेलना पड़ता था, वही इस सार्वजनिक स्थल के निर्माण के बाद से यहां के लोगों को काफी राहत सहूलियत मिली है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा दुर्गा मैया की कृपा से क्षेत्र के सतत विकास हेतु आपका विधायक सदैव तत्पर है और विकास के क्रम में लगातार विधानसभा में कार्य किए जा रहे हैं।

विधायक ने कहा दुर्गा मैया की कृपा आप सभी पर बनी रहे हैं आप सभी अपने जीवन में आनंद में, सुखमय प्रफुल्लित होकर जीवन व्यतीत करें।

 

इस दौरान पार्षद कुसुम शर्मा, राधेश शर्मा, नारायण मंडल, सपन कुमार, श्याम रंग, बलाई विश्वास, रोहित गोलदार, उत्तम मंडल, संजीव रंग, निरापद सरकार, कनक मंडल, हरीश गाईन, अखिलेश मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, मनोज मदान, डंम्पी चोपडा, अभिषेक तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *