*विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियो संग निर्माणाधीन रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का किया स्थालीय निरक्षण*

Spread the love

*विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियो संग निर्माणाधीन रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का किया स्थालीय निरक्षण*

*विधायक बोले 2026 तक शुरू होंगी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कक्षाए व अगले माह दिसम्बर में मिलेंगे 50 एमबीबीएस डॉक्टर*

.

रुद्रपुर। निर्माणाधीन रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियों संग किया स्थलीय निरीक्षण।

रुद्रपुर क्षेत्र का बहुत महत्वपूर्ण और इस क्षेत्र की जरूरत यह मेडिकल कॉलेज ज़ब विधायक शिव अरोरा 2022 में विधायक बने और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बने उसके बाद से इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण की कही उम्मीद जगी वरना लोगो क़ो लगता था,कि यह सिर्फ मेडिकल कॉलेज चर्चा में रह जायेगा जमीन पर कुछ निष्कर्ष नजर नही आयेगा।

मगर विधायक बनने के बाद से मेरे द्वारा लगातार मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत व स्वास्थ सचिव से लगातार इसके निर्माण को लेकर वार्ता हुई और सुखद पहल के परिणाम स्वरूप यह मेडिकल कॉलेज बहुत तेज गति से निर्माण हों रहा है जैसा कि मैंने कई बार कहा 2026 मेडिकल कॉलेज कि कक्षा प्रारम्भ करेंगे,इसको लेकर हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी स्वयं बहुत संवेदनशील है और समय समय पर इसकी समीक्षा करते रहते है उन्होंने भी कई बार अपने सम्बोधन में कहा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाएं 2026 में प्रारंभ करेंगे।

 

विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य गोविन्द कुमार व पेयजल विभाग के अधिशासी अभियंता व कार्यदायी संस्था के इंजिनियर व साइड कर्मचारियों संग स्थालीय भ्रमण किया।

वही कार्यदायी संस्था ने मेप के माध्यम से विधायक को जानकारी दी एडमिन ब्लॉक, ऑफिस, कक्षा परिसर, होस्टल, लेब ब्लॉक का कार्य प्रगति पर है और निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।

वही विधायक शिव अरोरा ने सभी निर्माणधीन ब्लॉक का भ्रमण किया गुणवत्ता का जायजा लिया और कार्य को शीघ्रता से सम्पन्न करने कि बात कही।

विधायक शिव अरोरा ने कहा मेडिकल कॉलेज आरम्भ करने के लिये सबसे महत्वपूर्ण कार्य है एनएमसी नेशनल मेडिकल काउंसल में रजिस्ट्रेशन करवाना जिसकी अवधि दिसम्बर माह 2025 है उसके बाद जून 2026 में उनकी सर्वें हेतु आयेगी जो मेडिकल कॉलेज शुरू करने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होगा,जिसकी तैयारी की जा चूकि है उसके देखते हुऐ निर्माण कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है.

वही विधायक शिव अरोरा ने जानकारी दी की मेडिकल परिसर की बात है जहाँ हॉस्पिटल संचालित होना है उसकी बिल्डिंग पहले ही बन चूकि थी जहाँ 245 नर्सो की नियुक्ति पहले ही हों चूकि है वही दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में 50 एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज हों जायेगी, जिसमे एमडी और एमबीबीएस डॉक्टर मिलेंगे और जहाँ तक मेडिकल कॉलेज में काफ़ी मशीने भी इंस्टॉल हों चूकि है जिसको पिछले दिनों विधायक ने स्वयं शिलान्यास किया था, लगातार यहाँ मशीने आ रही है।

 

वही बात करे मेडिकल कॉलेज की तो इसकी कक्षा 2026 तक प्रारम्भ करने का हमारा पूर्ण प्रयास है और निर्माण कार्य भी अब भीतर क्षेत्र में अपने अंतिम चरण में आ गया है फिनिशिंग कार्य जारी है।

विधायक ने जानकारी दी 4 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुद्रपुर दौरा प्रस्तावित है और वह स्वयं मेडिकल कॉलेज के निर्माणधीन स्थल का भ्रमण करने आएंगे, ऐसी अभी तक जानकारी मिली है निश्चित रूप से यहाँ बताता है हमारी सरकार हमारे मुख्यमंत्री इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण क़ो लेकर कितने गंभीर है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा मेडिकल कॉलेज के निर्माण से यहाँ बच्चे एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर सकेगे साथ ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल परिसर में रुद्रपुर व ऊधम सिंह नगर जिले के निर्धन गरीब लोगो को इलाज में बहुत बड़ा लाभ मिलने जा रहा है।

विधायक ने कहा उनके द्वारा किये गये प्रयास धरातल पर नजर आ रहे है।

 

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गोविंद कुमार, पेयजल अधिशासी अभियंता नवीन नवानी, बंगाली महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शाह,पार्षद निमित्त शर्मा,मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, जितेंद्र संधू,शंकर विश्वास, राधेश शर्मा, किरण विर्क,मयंक कक्कड़,मनोज मदान,आदेश भारद्वाज, आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *