पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए महापौर को सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 32 भूरारानी की पुखराज कॉलोनी में स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण एवं विकास की मांग को लेकर कॉलोनीवासियों ने महापौर से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कॉलोनीवासियों ने पार्क की वर्तमान दुर्दशा से अवगत कराते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की मांग की। जिस पर महापौर ने आवश्यक कार्यवाही के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया।
ज्ञापन में कालोनीवासियों ने बताया कि पुखराज कॉलोनी की गली नंबर एक में आरएएन पब्लिक स्कूल के समीप स्थित यह पार्क बरसात के दिनों में जलभराव की गंभीर समस्या से जूझता है। बारिश के समय पार्क में पानी जमा हो जाने के कारण बच्चों, बुजुर्गों एवं स्थानीय निवासियों के लिए इसका उपयोग करना कठिन हो जाता है। जलभराव के चलते पार्क अस्वच्छ रहता है, जिससे मच्छरों के पनपने और बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है।
कॉलोनीवासियों ने पार्क में समुचित मिट्टी भरान कराकर जलभराव की समस्या से स्थायी समाधान कराने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए पार्क का समग्र सौंदर्यीकरण कराए जाने का अनुरोध किया, जिसमें हरियाली बढ़ाने, पाथवे, बैठने की व्यवस्था, बच्चों के लिए झूले एवं प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्य शामिल हों।
महापौर ने कॉलोनीवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और पार्क के सौंदर्यीकरण तथा मिट्टी भरान से संबंधित आवश्यक कार्यवाही के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहर के पार्क नागरिकों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण हैं और इनके विकास में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में वीरेंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार भूपेश छिमवाल जी ,दीपक सिंह, विक्की, संजय सिंह, गोपाल, प्रशांत, संजय, लक्ष्मीकांत , अनिल गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, विशाल रस्तोगी, रजत सक्सैना, वरिष्ठ पत्रकार भूपेश छिमवाल जी, प्रीत पाल सिंह, दीपक सिंह, प्रभु दयाल सतेंद्र शुक्ला प्रदीप ठाकुर कुमार राजेंदर सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।






