राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे महापौर विकास शर्मा – उत्तराखंड से मात्र पांच जनप्रतिनिधियों को किया गया है आमंत्रित – 3-4 जुलाई को गुरुग्राम में होगा आयोजन

Spread the love

राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे महापौर विकास शर्मा

– उत्तराखंड से मात्र पांच जनप्रतिनिधियों को किया गया है आमंत्रित

– 3-4 जुलाई को गुरुग्राम में होगा आयोजन

 

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा को हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन ‘संवैधानिक लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका’ विषय पर केंद्रित होगा। इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन लोकसभा सचिवालय की ओर से किया जा रहा है। जिसमें देश भर के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से निकायों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें उत्तराऽंड से केवल पांच जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण प्राप्त हुआ है।

 

महापौर विकास शर्मा के अलावा शेष चार आमंत्रित जनप्रतिनिधि महिला हैं। सम्मेलन 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम स्थित आईसीएटी सेंटर 2, इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, सेक्टर-11, आईएमटी मानेसर में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह, शहरी विकास मंत्री विपुल गोयल सहित विभिन्न राज्यों के मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। महापौर बुधवार शाम को हरियाणा के लिए रवाना होंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर के इस मंच पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका को लेकर होने वाली चर्चाओं से उन्हें नीतिगत दिशा और बेहतर शहरी प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त होंगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *