महापौर ने लॉटरी के नाम लोगों को लूट रहे कारोबारी को सिखाया कड़ा सबक

Spread the love

महापौर ने लॉटरी के नाम लोगों को लूट रहे कारोबारी को सिखाया कड़ा सबक

– वाहन व पूरा सामान जब्त, सड़क किनारे अवैध फड़वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

 

रूद्रपुर। गंगापुर रोड पर लॉटरी का लालच देकर लोगों को लूट रहे एक कारोबाीर को महापौर ने कड़ा सबक सिखाते हुए उसका सामान और वाहन जब्त करवा दिया। महापौर ने शहर में इसी तरह अन्य स्थानों पर भी कारोबार कर रहे अन्य लोगों के खिलाफ भी नगर निगम अधिकारियों को अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

 

जानकारी के अनुसार महापौर विकास शर्मा बुधवार को अपने घर से बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गंगापुर रोड पर नीलकंठ धाम के सामने सड़क किनारे लगाई गई एक फड़ के पास भीड़ देखकर वह रुके। वहां मौजूद लोगों ने महापौर को बताया कि लॉटरी के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी की जा रही है। इसी बीच शकुंतला नाम की महिला ने बताया कि फड़ लगाने वाले ने उसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम का लालच देकर अपने पास बुलाया और 100 रुपये में कूपन लेने को मजबूर किया। कूपन लेने के बाद उसे बताया गया कि ‘लॉटरी’ में 1850 रुपये का इंडक्शन कुकर निकला है, लेकिन उसे देने के बदले अतिरिक्त रुपये और मांगे जा रहे थे।

 

भीड़ में मौजूद अन्य लोगों ने भी इसी तरह की शिकायतें कीं। यह सब सुनकर महापौर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तुरंत नगर निगम टीम को मौके पर बुलाकर आरोपी का पूरा सामान और वाहन जब्त कर निगम कार्यालय भिजवा दिया। इसके साथ ही पीड़ित लोगों को मौके पर ही उनके पैसे वापस भी दिलवाए। पूछताछ के दौरान कारोबारी ने अपना नाम रहीस अहमद बताया। महापौर ने उसकी गतिविधियों की जांच कराने के निर्देश भी दिये। साथ ही उसे कड़ी चेतावनी देते हुए साफ कहा कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराई गई तो और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

 

महापौर ने मौके से ही निगम अधिकारियों को शहर के अन्य हिस्सों विशेषकर व्यस्त मार्गों में भी इस तरह सड़कों पर अवैध फड़ लगाकर कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आकर कुछ लोग बिना अनुमति के सड़क किनारे गुमटी और फड़ लगाकर नकली व घटिया सामान बेच रहे हैं और लालच देकर लोगों की जेबें काट रहे हैं। नगर निगम अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा। महापौर शर्मा ने स्पष्ट कहा कि शहर में अब बिना निगम अनुमति के कहीं भी ठेला-फड़ लगाने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने चेताया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तत्काल जब्ती और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *