महात्मा गांधी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत – राजेश शुक्ला
रुद्रपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज विकास खंड रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। सभागार में आयोजित जयंती समारोह का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए गए स्वच्छता अभियान की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया। स्वच्छता कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ग्राम प्रधान विनीत सिंह सोलंकी, दीपक गिरी गोस्वामी, गौसिया रहमान, एडवोकेट नाजिया खान एवं महिला स्वयं सहायता समूह की निशा आर्य दीपिका कौर एवं रेनू को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा भविष्य में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। उनका जीवन सत्य, अहिंसा, आत्मनिर्भरता और सेवा भाव का प्रतीक है। शुक्ला ने कहा कि “गांधी जी ने हमें सिखाया कि स्वच्छता केवल सफाई का कार्य नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का एक संस्कार है। सेवा पखवाड़ा के दौरान जिस प्रकार ग्राम प्रधानों और महिला समूहों ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं, वह समाज के लिए प्रेरणादायी है।”
वहीं, ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ही किसी भी अभियान को सफल बनाती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की आधारशिला है और ग्राम प्रधानों एवं महिला समूहों ने जिस तरह से अपने-अपने क्षेत्रों में योगदान दिया है, वह सराहनीय है।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों को ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम में स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी आशीत आनंद, सहायक खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार पंत, जिला होम्योपैथिक अधिकारी हरिश्चंद्र जोशी, प्रधान संघ अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सुमित वर्मा, भास्कर धामी, पूजा सिंह, शशांक जौहरी, बब्बन कुमार, मीरा पासवान, शोभन सिंह पटवाल, दीपिका, बरखा जोशी, कीर्ति कुमार मेलकानी, शिवकुमार यादव, बिजेंदर यादव, अमरनाथ समेत, विकास खंड रुद्रपुर के अधिकारीगण, विभिन्न ग्राम प्रधान, महिला समूह की प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।






