भारत इंजीनियरिंग में आग लगने से करोड़ों की क्षति
आज तड़के हुआ अग्निकांड, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
रुद्रपुर – आज तड़के किच्छा बायपास रोड पर भयंकर अग्निकांड हो गया। जिसमें भारत इंजीनियरिंग में रखी सारी मशीन और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए की क्षति हो गई ।दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह अग्निकांड हुआ है। जानकारी के मुताबिक सुनील सोनी का किच्छा बायपास रोड पर भारत इंजीनियरिंग के नाम से प्रतिष्ठान है। जहां इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाया जाता है और जिसकी सप्लाई सिडकुल में की जाती है। यहां पर भारी भरकम मशीनें भी हैं। बीती रात सोनी अपने प्रतिष्ठान को बंद कर घर चले गए थे।आज प्रातः 4:00 बजे वहां से धुआं निकालना शुरू हो गया। समीप एक चाय वाले का खोखा है। जब उसने धुआं निकलता हुआ देखा तो उसने प्रतिष्ठान स्वामी को इसकी सूचना दी। आनन फानन में वह मौके पर पहुंचे। तब तक आग फैल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। जिस पर दमकल विभाग ने सिडकुल की फैक्ट्रीयों से भी दमकल के कई वाहन मंगा लिए। कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक वहां रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। प्रतिष्ठान स्वामी सुनील सोनी ने बताया कि इस अग्निकांड में लगभग ढाई से 3 करोड़ का नुकसान हो गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।