कनाडा भेजने के नाम पर लाखो हडपे 

Spread the love

कनाडा भेजने के नाम पर लाखो हडपे

 

रूद्रपुर । उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजने के नाम पर दम्पत्ति द्वारा लाखों रूपये की धोखाधड़ी कर हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के विरू( मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। दर्ज रपट में रणधीर सिंह पुत्र स्व. अग्रेज सिंह निवासी ग्राम नेताजी नगर, दिनेशपुर ने गुरबाज सिंह गिल पुत्र बलवीर सिंह व मनदीप कौर पत्नी गुरबाज सिंह गिल निवासीगण बिलासपुर, रामपुर,के विरू( दर्ज रपट में आरोप लगाया है कि वह अपने भतीजे जसराज सिंह पुत्र बलदीप सिंह निवासी उम्मीदपुर, पोस्ट करनपुर, रामनगर नैनीताल को उच्च शिक्षा हेतु कनाडा भेजना चहता था। उसने गुरबाज सिंह गिल पुत्र बलवीर सिंह व उसकी पत्नी मनदीप कौर से बात की। दोनों लोगों को स्टडी वीजा एंव वर्क वीजा पर विदेश भेजने का काम करते है। 01अप्रैल 2024 को गुरबाज सिंह गिल व मनदीप कौर उसके भूरा रानी गेट रूद्रपुर आफिस में आये और विश्वास दिलाया कि भतीजे को स्टडी वीजा पर कनाडा भिजवा देगें, जिसमें आपका लगभग 27 लाख रूपया खर्चा आयेगा। जिस पर विश्वास कर उन्हें 3 लाख रूपये नगद दिये। जिसके बाद गुरबाज सिंह व मनदीप कौर के कहने पर 11 अप्रैल 2024 को 13,08,829 रूपये व 10,43,800 रूपये 22 मई 2024 को उनके बताये खाते में ट्रांसफर किये गये। 10जनवरी 2025 को उसके द्वारा 12जनवरी 2025 की कनाडा की कथेपैसिफिक एयरलाईन की टिकट करवाई गई। जैसे ही जसराज सिंह कनैडियन एम्मीग्रेशन पर पहुँचा तो वहांे गुरबाज सिंह व उसकी पत्नी द्वारा दिये गये दस्तावेजों को फर्जी बताया गया व जसराज सिंह पर 5 हजार डॉलर का जुर्माना लगा दिया। और तुरन्त अगली फ्रलाईट से वापिस भेज दिया। पता चला कि गुरबाज सिंह गिल व मनदीप कौर द्वारा जसराज सिंह का फर्जी वीजा एंव शिक्षा के कागजात भी फर्जी बनाये गये है। जब उनसे फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने गालियां देते हुये कहो तुम्हारे सारे पैसे हडप लिए है और धमकी दी कि दुबारा पैसे मांगे तो जान से मार देगे। रणधीर सिंह का आरोप है कि उसके कुल 29.52.629 रूपये छल पूर्वक गबन कर लिये हैं। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के विरू( मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *