कूड़े मे आग लगाने को लेकर भड़के कुमाऊ कमिश्नर ठोका जुर्मना
हल्द्वानी। आयुक्त कुमाऊं मंडल द्वारा मंगलवार को विद्युत विभाग उपखंड अधिकारी कार्यालय, कालू सिद्ध मंदिर के पास स्थित परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में संचालित कैंटीन के संचालक राजू जोशी पुत्र पी. सी. जोशी द्वारा खुले में कूड़े में आग लगाए जाने का मामला सामने आया। कूड़े में आग जलाए जाने से उत्पन्न प्रदूषण एवं अस्वच्छता को लेकर आयुक्त महोदय ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसे नियमों का स्पष्ट उल्लंघन बताया। उन्होंने मौके पर ही मुख्य सफाई निरीक्षक अमोल असवाल को दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश देते हुए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाए जाने के आदेश दिए।आयुक्त के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति का 5,000 रुपये का नगद चालान काटा गया। आयुक्त महोदय ने इस अवसर पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए तथा खुले में कूड़ा जलाने जैसी गतिविधियों पर भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाए रखा जा सके।






