भारत–रूस RELOS समझौता रूसी डूमा से मंज़ूर, रक्षा संबंधों में बड़ा कदम 🇮🇳🇷🇺
रूस की स्टेट डूमा ने RELOS (Reciprocal Exchange of Logistics Support) समझौते को मंज़ूरी दे दी है
इसके बाद अब भारत और रूस एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों व बंदरगाहों का उपयोग कर सकेंगे।
ईंधन, मरम्मत, रखरखाव और सप्लाई जैसी लॉजिस्टिक सपोर्ट सेवाएँ और आसान व तेज़ हो जाएँगी।
यह निर्णय दोनों देशों के रक्षा सहयोग को नई मजबूती देने वाला बड़ा कदम माना जा रहा है।






