ग्राम दानपुर में चोरी ने घर और मंदिर से नगदी और जेवर पर किया हाथ साफ
रुद्रपुर। ग्राम दानपुर में चोरी ने घर और मंदिर से नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विमला नेगी पत्नी देवेन्द्र नेगी ने पुलिस को शिकायत दी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का मुख्य गेट तोड़कर प्रवेश किया और घर में रखे जेवरात तथा नगदी चुरा ली। विमला देवी के अनुसार चोरी गए सामान में एक सोने का पहाड़ी मंगल सूत्र और एक तिलहरी (ढाई तोला) शामिल है। इसके अलावा घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित श्री दुर्गा मंदिर का चौनल गेट तोड़कर मंदिर में रखी दान पेटी का सारा पैसा भी चोर ले गए। मंदिर की दान पेटी में पिछले दो साल से कोई राशि नहीं निकाली गई थी। घटना के समय प्रार्थिनी और उनके परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरी के दौरान चोर सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिए, हालांकि उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने प्रार्थिनी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने चोरी की जगह का मुआयना कर सुराग जुटाने का काम शुरू कर दिया है।






