रुद्रपुर पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक में सदस्यों को परिचय पत्र वितरित  राष्ट्रीय महाधिवेशन पर हुई विस्तृत चर्चा

Spread the love

रुद्रपुर पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक में सदस्यों को परिचय पत्र वितरित

राष्ट्रीय महाधिवेशन पर हुई विस्तृत चर्चा

 

रुद्रपुर। रुद्रपुर पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक मेट्रोपोलिस स्थित संगठन के जिला कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी ने परिषद के सदस्यों को संगठन के परिचय पत्र वितरित किए। बैठक में आगामी राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में अशोक गुलाटी ने कहा कि संगठन अपने सभी सदस्यों को शीघ्र ही वाहनों के लिए अधिकृत स्टिकर भी जारी करेगा, जिससे पत्रकारों को क्षेत्र में कार्य करने में सुगमता मिलेगी। उन्होंने बताया कि परिषद का राष्ट्रीय महाधिवेशन जल्द ही बुलंदशहर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से एक हजार से अधिक पत्रकार शामिल होंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस महाअधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में पत्रकार महाधिवेशन में भाग लेंगे। इसके लिए इच्छुक सदस्य अपना पंजीकरण जल्द करा लें, क्योंकि पंजीकरण के उपरांत ही उन्हें अधिवेशन हेतु परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि अधिवेशन की तिथि शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी। अशोक गुलाटी ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद देश के कई राज्यों में पत्रकारों के हितों और अधिकारों के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है। राष्ट्रीय महाधिवेशन के दौरान पत्रकारों से जुड़े मुद्दों, चुनौतियों और उनके समाधान पर गंभीर मंथन किया जाएगा, जिससे पत्रकारिता को और अधिक सशक्त तथा सुरक्षित बनाया जा सके।

बैठक में प्रदेश महामंत्री जगदीश चन्द्र, प्रदेश उपाध्यक्ष परमपाल सुखीजा, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राठौर, जिला महामंत्री महेन्द्र पोपली, नगर अध्यक्ष अमन सिंह,सुरेन्द्र गिरधर, मनीष बाबा, आशु अहमद, विशाल मेहरा, अर्जुन कुमार और राजकुमार शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *