*दिल दहला देने वाला हादसाः 600 फुट गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत*….
नासिक जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ।
नासिक के कलवान तालुका के सप्तश्रृंग गढ़ घाट में रविवार को शाम 4 बजे हुआ हादसा।
कार के 600 फुट गहरी खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।
मृतक निफाड़ तालुका के पिंपलगांव बसवंत के रहने वाले हैं।
“उनकी मौके पर ही मौत हो गई,टोयोटा इनोवा वाहन में सात यात्री सवार थे।
मृतकों की पहचान कीर्ति पटेल (50), रसीला पटेल (50), विट्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), वचन पटेल (60) और मणिबेन पटेल (70) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।”






