हल्द्वानी के लाल ने अमेरिका में लहराया परचम,भारत को दिलाया रजत पदक

Spread the love

हल्द्वानी के लाल ने अमेरिका में लहराया परचम,भारत को दिलाया रजत पदक

 

 

बर्मिंघम (अमेरिका), 6 जुलाई। वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में भारतीय समयानुसार रात और अमेरिका में दिन का समय भारतीयों के लिए गौरवशाली रहा। उत्तराखंड पुलिस सीआईडी के स्टार खिलाड़ी मुकेश पाल ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया। हालांकि वे मामूली अंतर से स्वर्ण पदक से चूक गए, लेकिन भारत को रजत पदक दिलाकर देश और उत्तराखंड पुलिस का नाम ऊंचा किया।

 

मुकेश पाल ने अंतिम लिफ्ट तक मुकाबला किया और जीत के बेहद करीब पहुंच गए थे। हार के बाद उन्होंने देशवासियों और उत्तराखंड वासियों से भावुक होकर माफी मांगी और कहा कि वे स्वर्ण पदक की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। उन्होंने कहा कि यह रजत भी पूरे देश के लिए है और उनका प्रयास भविष्य में और बेहतर करने का रहेगा।

 

खुशी की बात यह है कि इस बार सभी पदक विजेताओं को भारत सरकार द्वारा 18 जुलाई को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा उन्हें पदक और सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह न केवल ऑल इंडिया पुलिस के लिए बल्कि उत्तराखंड पुलिस के लिए भी गर्व की बात है। मुकेश पाल ने बताया कि वे 9 जुलाई को शताब्दी एक्सप्रेस से सुबह 11 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जीते हुए दोनों पदक सिर्फ उनके नहीं, बल्कि पूरे भारत और उत्तराखंड के हैं। इसलिए 9 जुलाई को हर नागरिक को इन पदकों को देखने और गर्व करने का अधिकार है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *